![]() |
MRP: 170/-![]() |
एक लड़की जिसका पति जो कि टैक्सी चलाता था, उसको तीन मवालियों ने इसलिए मार कर एक अस्पताल की पार्किंग में छोड़ दिया क्योंकि उसने उन की प्लानिंग की बातें सुन लीं थी। वह तीनो मुम्बई के डॉन की करोड़ों की हीरोईन और करोड़ों के सोने को ले उड़े। तीनो नेपाल के रास्ते अफगानिस्तान में जाकर सैटल हो गए, वहां पर उन्होंने हीरोईन का व्यापार शुरू किया। उन में से एक साथी ने अफ्रीका जा कर हीरों का व्यापार शुरू कर दिया और खूब धन कमाया।
Details of Book: Khoj